घर से सिलाई सीखने जा रही किशोरी के साथ छेड़खानी करने, माता-पिता समेत तीन को दो बार पीटने, आभूषण व रुपये लूटने के मामले में नौ आरोपितों के खिलाफ पीपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बुधवार को सुबह घर से सिलाई सीखने बाजार जा रही थी। इसी दौरान पूर्व प्रधान के पुत्र ने किशोरी के साथ छेड़खानी की थी। किशोरी की पीड़ा सुनकर माता-पिता संग परिवार के तीन सदस्य पूर्व प्रधान के घर दोपहर में उलाहना लेकर गए तो उनको पीटा गया। आरोप है कि छेड़खानी करने वाला रात में साथियों के साथ किशोरी के घर में घुस गया और माता-पिता समेत तीन को लाठियों से मारकर घायल करने के बाद आभूषण व 20 हजार रुपये भी लूट लिया था।
पीपीगंज थानाध्यक्ष राजप्रकाश सिंह ने बताया कि पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पूर्व प्रधान संतबली व उसके पुत्र समेत नौ आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट, छेड़खानी व लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।
गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार
बेलीपार क्षेत्र के जुड़ापुर गांव में गैर इरादतन हत्या के बाद फरार दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
रास्ते के विवाद में लाठियों से पीटकर किया था मरणासन्न
जूड़ापुर में बीते 19 मई को रास्ते के विवाद में आठ लोगों ने दीनानाथ समेत तीन को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान आठवें दिन दीनानाथ ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में मृतक के पुत्र मनोज कुमार की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बेलीपार इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जेल गए आरोपित राधेश्याम व चंद्रिका (सगे भाई) व अशोक कुमार जूड़ापुर का निवासी है।