पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदल चुका है। घरों में पंखे कूलर और एसी रात में बंद होने लगे हैं। सुबह और शाम को जहां हल्की गुलाबी ठंड महसूस हो रही है तो वहीं आधी रात के बाद पर्याप्त ठंडक का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुलाबी ठंड का दौर दक्षिण में चक्रवात की वजह से उत्तर में बढ़ी गर्मी और उमस के बीच बीत चुका है। अब सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं हालांकि दिन चढऩे पर धूप के साथ उमस भी महसूस हो रही है।
रविवार की सुबह भी ठंड में घुली रही और सुबह मामूली कुहासा भी महसूस हुआ। दिन चढऩे के साथ ही उमस का असर भी बढ़ा और सूरज के ऊपर आसमान में चढऩे के साथ ही गर्मी में भी इजाफा हुआ। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पखवारे भर में अब सर्दियों की दस्तक के साथ ही सुबह कोहरा और रात में ओस का दौर भी शुरू होने की ओर है। इसी के साथ ही उत्तर भारत दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ठंडी पछुआ हवाओं की जद में आ जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features