इजरायली सेना ने कहा है कि पूर्वी येरूशलम के आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में वह एक एकीकृत कमान बना रही है. यह कदम 2015 से, इस इलाके से होने वाले हमलों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर उठाया जा रहा है.
PAK का दांव फेल, US ने कहा- तालिबान से अब कोई बात नहीं, होगी सीधी जंग
सेना की वेबसाइट ने सोमवार को बताया, ‘इसका लक्ष्य एक क्षेत्रीय ब्रिगेड बनाना है जो आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में समन्वय करेगी.’
समन्वय मजबूत करने के लिए करेंगे काम
इसमें बताया गया है कि सेना, इजरायली पुलिस और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी अगले दो साल तक तीन तरफ से शहर को घेरने वाले इजरायली बैरियर के साथ समन्वय मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
वेबसाइट के मुताबिक, इसके बाद बैरियर के ठीक पूर्व में वेस्ट बैंक गांवों में एक एकीकृत सैन्य ब्रिगेड तैनात की जाएगी.
फिलिस्तीनी इलाकों को भी किया जाएगा शामिल
वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले समाचारपत्र हारेत्ज के मुताबिक, इस परिवर्तन में येरूशलम शहर की सीमा में आने वाले फिलिस्तीनी इलाकों को भी शामिल किया जाएगा. सेना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई साल से योजना की रूपरेखा तैयार कर रहे थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features