अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस्लामाबाद की अपनी यात्रा में पाकिस्तान के नेताओं के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साझा आधार तलाशने के लिए बैठक की थी। पेंटागन के प्रमुख की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी साझा की। कांगो में हमलावरों ने ली UN के 14 शांतिरक्षकों की जान, 50 से ज्यादा घायल
उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने साझा आधार तलाशने के लिए वार्ता की। यह वार्ता बेहद लाभकारी रही।’व्हाइट ने कहा कि मैटिस ने इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंध व्यापक करने के प्रयास किए। डाना ने कहा, ‘जैसा कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों से अधिक सैनिकों और लोगों को किसी ने नहीं खोया। यह बैठक हमारे संबंधों को व्यापक बनाने और अवसर तलाशने के लिए की गई। मेरा मानना है कि ऐसे कई अवसर हैं जिन्हें तलाशा जा सकता है। इस यात्रा में यह बात दिखी।’
उन्होंने इस्लामाबाद में सोमवार को मैटिस की पाकिस्तान के नेताओं के साथ बैठक के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बयान जारी किया।