पेटीएम शेयर में आज भी तेजी जारी, ब्रोकरेज फर्म Bernstein के अपडेट का कमाल

मार्च 2024 के बाद पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Limited के शेयर में लगातार लोउर सर्किट लग रहा था लेकिन अब निवेशकों ने एक बार फिर से इस शेयर में दिलचस्पी दिखाई है। आज के कारोबारी सत्र में भी पेटीएम के शेयर (Paytm share) में शानदार तेजी आई है। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म के टारगेट प्राइस अपडेट के बाद आई है।

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एक बार फिर निवेशकों को आकर्षित कर दिया है। जी हां, आज शेयर बाजार में पेटीएम के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein के अपडेट के बाद आई है। आपको बता दें कि Bernstein ने पेटीएम के शेयर टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।

शेयर टारगेट प्राइस अपडेट होने के बाद पेटीएम के शेयर को खरीदने में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई। आज सुबह 10.30 बजे के पेटीएम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.86 फीसदी या 32.60 रुपये की बढ़त के साथ 878.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

क्या है नया शेयर प्राइस टारगेट (Paytm Share target price)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने पेटीएम शेयर के टारगेट प्राइस को 750 रुपये से 1,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा शेयर को ‘Outperform’ की रेटिंग भी दी है। ब्रोकरेज फर्म ने फिनटेक कंपनी की इनकम में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पेटीएम लॉन्ग-टर्म वाला शेयर है। लॉन्ग-टर्म में यह शेयर तेजी के साथ बढ़ सकता है। इसके अलावा पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन, रेगुलेटरी एक्सचेंज और लोन के विस्तार के कारण इसकी इमकम में तेजी आ सकती है।

नियामक एक्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने कहा कि पेटीएम पेमेट का मार्जिन काफी सही है। जब नियामक एक्शन हुए थे तब इसका मार्जिन 10 बीपीएस हो गया था। ऐसे में अब उम्मीद है कि कंपनी इस मार्जिन को रिकवर करके 15 बीपीएस कर देगा। मार्जिन में बढ़ोतरी के लिए वॉलेट और क्रेडिट-लिंक्ड यूपीआई काफी मदद करेंगे।

पेटीएम दूसरी तिमाही नतीजा (Paytm Q2 Result)
पेटीएम ने हाल ही में जुलाई से सितंबर तिमाही नतीजे जारी किये थे। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उन्हें 928.3 करोड़ रुपये का समेकित लाभ हुआ था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में यह 290.5 करोड़ रुपये थे। जौमैटो को अपना टिकटिंग बिजनेस सेगमेंट बेचने से कंपनी को ज्यादा लाभ हुआ है। हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल के हिसाब से 34 फीसदी गिर गया है।

पेटीएम शेयर परफॉर्मेंस (Paytm Share Performance)
BSE Analytics के अनुसार पिछले दो हफ्तों में पेटीएम के शेयर (Paytm Share)2.26 फीसदी गिरे हैं। पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों में 17.67 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 4.68 फीसदी चढ़ें है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com