वेटिकन ने पेनसिल्वेनिया में एक ग्रैंड ज्यूरी की जांच रिपोर्ट में राज्य के छह डायोसिस में रोमन कैथलिक पादरियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों, चिह्नों और नर्क में जाने की धमकी देकर 1000 से ज्यादा बच्चों का यौन उत्पीड़न और बलात्कार किये जाने के मामले में ‘शर्मिंदगी और दुख’ जाहिर किया है. 
ऐसी घटनाओं को जड़ से खत्म करने की कोशिश
वेटिकन ने इस घटना को आपराधिक और नैतिक रूप से कलंकनीय बताते हुए कहा कि पोप फ्रांसिस इस तरह की घटनाओं को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. वेटिकन सिटी के प्रवक्ता ग्रेग बुर्के ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पोप उनके साथ हैं. पोप फ्रांसिस की तरफ से बयान नहीं जारी किया गया है और न ही वाशिंगटन के आर्चबिशप कार्डिनल डोनाल्ड वुरेल का इस्तीफा मांगा गया है. 
1000 से ज्यादा बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक ग्रैंड ज्यूरी ने अपनी जांच में पाया कि राज्य में रोमन कैथलिक पादरियों ने धार्मिक अनुष्ठानों, चिह्नों और नर्क में जाने की धमकी देकर 1000 से ज्यादा बच्चों का यौन उत्पीड़न और बलात्कार किया. मंगलवार को जारी इस 884 पन्ने की जांच रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पादरियों ने बच्चों के धार्मिक विश्वास और चर्च में विश्वास का इस्तेमाल यौन शोषण और अपराध के बाद उन्हें चुप कराने के लिए किया.  इस रिपोर्ट में पादरियों द्वारा प्रताड़ित किए गए लोगों ने स्तब्ध कर देने वाली घटनाओं का जिक्र किया है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					