‘जाने तू या जाने ना’, ‘एक दीवाना था’ और ‘धोबी घाट’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड के एक्टर प्रतीक बब्बर जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर सकते हैं. बॉलीवुड की गलियारों में यह खबर है कि राज बब्बर के बेटे प्रतीक आने वाली 22 तारीख को लखनऊ में सान्या को एंगेजमेंट रिंग पहनाएंगे. प्रतीक 3 साल के बाद ‘बागी 2’ से रुपहले पर्दे पर वापसी करेंगे. अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में वह विलन के रोल में नजर आने वाले हैं.
सगाई के बारे में कुछ खबरें पता लगी हैं और बताया गया है कि, “सगाई में केवल परिवार के कुछ खास लोगों को ही शामिल किया जाएगा. फैमिली इस बारे में कुछ नहीं बता रही है क्योंकि प्रतीक नहीं चाहते कि यह शादी लाइमलाइट में आए. हालांकि उनकी सगाई लखनऊ में ही होगी, लेकिन अभी तक कुछ चीजें फाइनल नहीं हुई हैं जिसकी वजह से तारीख में बदलाव हो सकता है.”
गौरतलब है कि प्रतीक और सान्या पिछले आठ सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हालांकि उनके बीच रिलेशनशिप की शुरुआत साल 2017 में सान्या के लंदन से लौटने के बाद ही हुई. देखा यह जाना है कि सगाई के बंधन में बंधने के बाद प्रतीक इसे शादी के रूप में कब स्वीकारेंगे.