चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूँछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूँछ लिए जाते है.
कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है.
ओजोन मंडल पराबैँगनी किरणोँ को अवशोषित कर पृथ्वी के जीवोँ की रक्षा करता है.
कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है.
पहला हृदय प्रत्यारोपण डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड द्वारा किया गया था.
भारी जल परमाणु भट्टी मेँ मंदक के रूप मेँ प्रयुक्त होता है.
एबी रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक ग्राही तथा ओ रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक दाता कहते हैँ.
लाल रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा मेँ होता है तथा श्वेत रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा, प्लीहा व लसिका कोशिकाओँ मेँ होता है.
यहां है सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, 7,306 से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां
रक्त का लाल रंग हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन मेँ मौजूद लौह तत्त्व के कारण होता है.
क्लोरोफार्म का प्रयोग निश्चेतक (बेहोश करने वाला पदार्थ) के रूप मेँ किया जाता है.
मानव शरीर मेँ 206 हड्डियाँ होती हैँ.
टंगस्टन सबसे कठोर पदार्थ होता है.
एंजाइम विशेष प्रकार के प्रोटीन होते हैँ.
हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक मेँ न्यूट्रॉन नहीँ होता.
कोबाल्ट 60 का उपयोग कैँसर रोग मेँ, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैँसर के उपचार मेँ किया जाता है.
कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर मेँ शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप मेँ उपयोग किया जाता है.
सूर्य तथा हाइड्रोजन बम मेँ उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैँ.
पुलिस कांस्टेबल के 4669 पदों के लिए फिजीकल टेस्ट के एडमिट कार्ड हुए जारी
जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि.
आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि.
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है.
24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है.
मानव शरीर मेँ सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है.
विटामिन ई चर्बी युक्त विटामिन है.
भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वॉट ने किया.
पीने वाली शराब मेँ एथनॉल एल्कोहल होता है.