78 लाख 86 हजार 400 से अधिक घरों तक जांच के लिए पहुंची सीएम योगी की मेडिकल टीमें
• सीएम योगी के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे की एक लाख मेडिकल टीमें दिन रात कर रही हैं स्क्रिनिंग
• मेडिकल टीमों की मदद के लिए सीएम योगी ने झोंकी आशा बहुओं की भी टीमें
• प्रदेश में हर कोरोना संदिग्ध की सूचना देने, उनकी जांच कराने व उन पर नजर रखने के लिए सीएम योगी ने हर ग्राम पंचायतों व हर वार्डों में बनाई निगरानी समितियां
• निगरानी समितियां देती है किसी भी प्रवासी के आने व किसी के संक्रमित होने की जानकारी
• मेडिकल स्क्रिनिंग में भी सरकार की मदद कर रही हैं निगरानी समितियां
टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कर रहे हैं जांचों की समीक्षा
• प्रदेश में कोविड अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के लिए एक लाख एक हजार 236 बेड उपलब्ध
• प्रदेश में एल- 1 के 403 अस्पतालों में 72934 बेड उपलब्ध
• एल – 2 के 75 अस्पतालों में 16212 बेड
• एल – 3 के 25 अस्पतालों में 12090 बेड
• केवल कोरोना मरीजों के लिए 2000 से ज्यादा वेंटिलेटरों की व्यवस्था
• अब तक यूपी में पहुंचे 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगार व श्रमिक
• यूपी में तेजी से बढा जांच का दायरा, अब तक तीन लाख लोगों की हो चुकी जांच
• प्रतिदिन हो रही हैं 10 हजार लोगों की कोरोना जांच, 15 जून तक होने लगेंगे प्रतिदिन 15 हजार टेस्ट, 30 जून तक प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट का लक्ष्य
• 15 लाख क्षमता के क्वारंटीन सेंटरों में हुई हर प्रवासी श्रमिक व कामगार की मेडिकल स्क्रिनिंग व जांच
• क्वारंटीन सेंटरों में प्रवासियों के आने के साथ ही उपलब्ध कराया गया भोजन व आवासीय सुविधा
• क्वारंटीन सेंटरों में ही कराई गई मेडिकल स्क्रिनिंग, मेडिकल स्क्रिनिंग में जो स्वस्थ मिले उन्हें राशन पैकेट के साथ भेजा गया होम क्वारंटीन में
• जो अस्वस्थ मिले उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा, कराया गया कोरोना का इलाज