कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष व्रत आज यानी 13 नवंबर को है। अगर आप महादेव शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) के दिन शिवलिंग पर इस लेख में बताई गईं चीजें चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे जातक के रुके हुए काम पूरे होते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत करने का विधान है। इस शुभ तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना संध्याकाल में होती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत और उपासना करने से जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करना शुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना फलदायी साबित होता है।
प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 13 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 14 नवंबर को सुबह 09 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में आज यानी 13 नवंबर को कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष व्रत किया जा रहा है।
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
अगर आप जीवन में धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस और गुड़ अर्पित करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक के रुके हुए काम पूरे होते हैं। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर गेहूं और चावल अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
इसके अलावा पूजा के दौरान शिवलिंग पर गेहूं और चावल अर्पित करना बेहद उत्तम माना जाता है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते है, तो इस मनोकामना को पूरी करने के लिए प्रदोष व्रत दिन शुभ माना जाता है। इस दिन जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता है कि इससे मनचाहा वर मिलेगा। साथ ही जल्द विवाह के योग बनेंगे।
भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें
शिवलिंग पर हल्दी और सिंदूर अर्पित नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करने से जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।