रायन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युमन ठाकुर की मौत के बाद सरकार और स्कूल प्रशासन अभिभावकों की आलोचना झेल रहे हैं।#बड़ा खुलासा: राम रहीम की गुफा के ये 5 रहस्य, जो डेरे की तलाशी के दूसरे दिन ही आये सामने….
इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर स्कूल पर आरोप सिद्ध होता है तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
वहीं पुलिस कमिश्नर संदीप खेरवार ने प्रेस कॉंप्रेस में कहा गया है कि 7 दिन में चार्जशीट दायर की जाएगी। एक-दो दिन में चीजें साफ हो जाएंगी।
हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की रिमांड में लिया है और पूछताछ जारी है।
गुरुग्राम के रयान स्कूल में हुई क्लास 2 के बच्चे प्रद्युमन ठाकुर की मौत मामले में आज आरोपी बस कंडक्टर को अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ प्रद्युमन की हत्या के एक दिन बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मेरी संवेदना पीड़ित के परिवार के साथ है। उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है।
वहीं इससे पहले आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि, यह लोगों और स्कूलों के लिए चेतावनी है। इस मामले में न्याय जरूर होगा।
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युमन की हत्या का आज दूसरा दिन है और स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों द्वारा आज स्कूल के बाहर किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से स्कूल में भारी सुरक्षा बल तैनात जरूर कर दिए गए हैं। वहीं एक चौंकाने वाला खुलासा भी प्रदर्शनकारी माता-पिता ने किया है।
इससे पहले बस कंडक्टर जिसने प्रद्युमन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है उसकी गिरफ्तारी हो गई है। कंडक्टर अशोक कुमार ने कहा है कि उसी ने हत्या की है और उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी और वह हर सजा भुगतने के लिए तैयार है।
वहीं गुरुग्राम से विधायक ने आज स्कूल का दौरा किया है। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद अभिभावकों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया।