प्रशासन के आदेश के बाद भी बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों के अखनूर में चालान कटे। तहसीलदार अखनूर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे में सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया जिसमें नायब तहसीलदार अशाेक शर्मा व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
इस विशेष अभियान को अखनूर के व्यस्त बाजारों व चौराहों पर चलाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों के भी चालान कटे जो बिना मास्क दुकानों में बैठ सामान बेच रहे थे। वहीं कारों व मोटरसाइकिलों पर भी बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों को रोक कर उनके चालान तहसीलदार ने काटे और उनसे बिना मास्क बाहर न निकलने को कहा। चालान के तौर पर सौ से पांच सौ रुपये जुर्माना उनसे वसूला गया। यह जुर्माने की रकम रेडक्रास फंड के रूप में वसूल की जा रही है जिसे रेडक्रास को समाज कल्याण में खर्च करने के लिए दिया जाएगा।
वहीं तहसीलदार अखनूर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि लोग खुद भी अपनी जिम्मेदारी को समझें। मास्क के बिना बाहर न निकलें। मुंह पर मास्क लगा होने से कोरोना संक्रमण के शरीर में पहुंचने के आसार कम रहते हैं। खुद कोरोना से बचेंगे तो परिवार भी बचा रहेगा। वहीं लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की। उनका कहना था कि कुछ लोगों की लापरवाही दूसरों पर भारी पड़ती है। प्रशासन को मास्क पहनाने के लिए सख्ती करनी होगी ताकि लोग जुर्माने के डर से ही मास्क को पहनना शुरू करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features