देश के सबसे बड़े घोटलों में से एक पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य साजिशकर्ता नीरव मोदी से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज का नाम जुड़ रहा था। प्रियंका चोपड़ा भी नीरव मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर सवालों के घेरे में आ गईं थीं।
अब प्रियंका चोपड़ा की एक्ट्रेस बहन परिणीति चोपड़ा उनके बचाव में उतार आई हैं। हाल ही में एक स्टोर के लॉन्च के दौरान परिणीती ने बताया कि किस तरह कलाकारों को गैर जरूर ढंग से विवादों में घसीटा जाता है। परिणीति ने कहा, ‘कोई कलाकार जब किसी ब्रांड को रिप्रेजेंट कर रहा है तब वह सिर्फ अपना काम कर रहा होता है। हम उस उत्पाद को बना नहीं रहे हैं और ना ही मैन्युफैक्चर कर रहे हैं। हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। हालांकि किसी भी अन्य बिजनेस डील की ही तरह हमारी भी अपने कानूनी टीम, बिजनेस टीम और पीआर टीम्स होती हैं।’
बकौल, ‘परिणीति किसी भी विवाद में कलाकार का नाम पहले ऊपर आता है चाहे उसका इससे दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं हो। लोगों को यह समझना होगा कि कलाकार एक्टिंग के जरिए उस एक शब्द को देश या दुनिया भर में फैला कर अपना काम कर रहा है और कुछ नहीं।
बता दें कि नीरव मोदी के पीएनबी फ्रॉड केस ने हाल ही देश को हिला कर रख दिया है और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा क्योंकि नीरव के जूलरी वाले ऐड में ब्रांड एंबेसडर थीं इसलिए उन्हें भी सवालों के घेरे में आना पड़ा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features