कन्नौज: इत्र की नगरी कन्नौज में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आशंका जतायी जा रही है कि दोनों की हत्या की गयी है। वहीं पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है।

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत मलिकपुर के पास आज रेलवे ट्रैक के पास प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने के थोड़ी देर में मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। दोनों की पहचान लालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय कन्हैया प्रजापति और कनौज के मलिकपर निवासी 19 वर्षीय अंजली वर्मा के रूप में की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से प्रेमी युगल अपने घर से गायब था। आशंका है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिए गए। दोनों अलग अलग जाति के होने से शक और गहरा गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शायद प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features