प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी में नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं. उन्हें संस्करण की नई टीम यूपी ने 93 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. नीलामी के शुरुआती दौर में मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रु. में खरीदा, लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई, तो नितिन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले और मंजीत को पछाड़ कर सबसे मंहगे खिलाड़ी बने.
मंजीत को इसके बाद रोहित कुमार ने भी पछाड़ा. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 83 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा. के सेल्वामणि भी मंजीत को पछाड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन जयपुर ने 73 लाख पर उनकी अंतिम बोली लगाई.
पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी रहे. ईरान के इस डिफेंडर को सीजन-5 में नजर आने वाली नई टीम गुजरात द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदा गया है.
इसके अलावा, ईरान के कबड्डी खिलाड़ी अबु फजल को दबंग दिल्ली ने 31.8 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. ईरान के ही फरहाज राहीमी को 29 लाख रुपये में तेलुगू टाइटंस ने खरीदा.
थाईलैंड की कबड्डी टीम के कप्तान खोमसाम थोंगकम को हरियाणा स्टीलर्स ने 20.4 लाख रुपए में खरीदा. यू मुंबा ने कोरिया के डोंगजु होंग को 20 लाख रुपए, ईरान के हादी ओश्तोरोक को 18.6 लाख रुपए और कोरिया के ही युंग जुओ को 8.10 लाख रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
पुणेरी पलटन ने बांग्लादेश के जियाउर रहमान को 16.6 लाख रुपए और जापान के ताकामित्सु कोनो को आठ लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा, पटना पाइरेट्स ने ईरान के मोहम्मद मगसोदलोउ को आठ लाख रुपए में खरीदा, वहीं इस सीजन के लिए चार नई टीमों में शामिल उत्तर प्रदेश ने बांग्लादेश के सुलेमान कबीर को 12.6 लाख रुपए में खरीदा है.
सुरजीत बने सबसे महंगे डिफेंडर
बंगाल वॉरियर्स ने सीजन-5 के लिए नीलामी में डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपए में खरीद लिया. पिछले साल कबड्डी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुरजीत को अपनी टीम में शामिल कर बंगाल का लक्ष्य अपने डिफेंस को मजबूत करना होगा. सुरजीत कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features