प्रो-कबड्डी सीजन-5 का रोमांच आज से, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन की शुरुआत 28 जुलाई को हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में होगी. पहले मुकाबले में मेजबान तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इसके साथ ही तीन महीने तक चलने वाली 12 टीमों की लीग में खिलाड़ी जोर आजमाइश करते दिखेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे. ‘बाहुबली’ के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी.

प्रो-कबड्डी सीजन-5 का रोमांच आज से, 12 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

सीजन-5 में 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे. लीग में इस बार चार नई टीमों शामिल की गई हैं. ये टीमें हैं- हरियाणा स्टीलर्स (सोनीपत), गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स (अहमदाबाद), यूपी योद्धाज (लखनऊ) और तमिल थलाइवाज (चेन्नई). इनके अलावा मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स, उपविजेता जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा,बंगाल वॉरियर्स बेंगलुरू बुल्स, पुणेरी पल्टन, दिल्ली दबंग और तेलुगू टाइटंस शामिल हैं. लीग का फाइनल 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

फैक्ट फाइल

 -इस सीजन में आठ की बजाय 12 टीमें भाग ले रही हैं

 -इनामी राशि में बड़ा इजाफा किया गया है

 -विजेता को 3 करोड़, उपविजेता को 1.8 करोड़ रु. मिलेंगे

 -132 लीग मैच होंगे, टीमें दो जोन में बंटी हैं

  -एक टीम 6 बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी

 -एक आयोजन स्थल पर कुल 11 मैच खेले जाएंगे

 -प्लेऑफ में छह टीमों होंगी-  3 क्वालिफायर, 2 एलिमिनेटर के जरिए दो फाइनिस्ट निकलेंगे .

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com