नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुक़ाबला आज शाम 5 बजे से लीड्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ख़ास साबित होने वाला हैं. बता दे कि अब तक दोनों ही टीमें 1-1 मैच अपने नाम कर 3 मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी पर चल रही हैं. जहां आज खेला जाने वाला मुकाबला सीरीज का विजेता तय करेगा. इससे पहले भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपनी नाम कर चुकी हैं. साथ ही वनडे सेरेज को भी अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम प्रतिबद्ध हैं.
वनडे सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था. जहां भारतीय टीम को जीत नसीब हुई थी. वहीं लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने विजय हासिल की थी. इसी के साथ अब आज खेला जाने वाला मुकाबला फाइनल मैच की तरह हो गया हैं. जो जीता वह सीरीज का बादशाह. आज का निर्णायक मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे शुरू होगा.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें…
भारत…
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड…
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जॉनी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बॉल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड.