
#OMG: इस गांव के 800 परिवार में एक ही दिन पैदा हुआ हर शख्स….
देहरादून के देव ऋषि कॉलोनी निवासी 14 साल की नैना ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे वह उठी। जब वह उठकर बाहर आई तो चोटी नीचे गिर गई।
नैना जीजीआईसी स्कूल में आठवीं की छात्रा है। बताया कि वह देर रात तक पढ़ रही थी। जब वह सोई थी तब उसकी चोटी गुथी हुई थी। लेकिन जब वह उठी तो वह कटी हुई नीचे पड़ी थी।
उसकी बात सुनकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोटी को देखने के लिए आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बता दें कि तकरीबन दो माह पहले भी उत्तराखंड समेत कई राज्यों में चोटी कटने के मामले सामने आए थे। लेकिन दो माह बाद अब फिर यह मामला सामने आया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features