अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रांतीय अध्यक्ष आरडी बिश्नोई ने बताया कि उन्हें गांव मेहराना के पास कुत्तों के झुंड की ओर से कुछ हिरणों को मार गिराने की सूचना मिली। वह जब मौके पर पहुंचे तो 3 मादा हिरण कुत्तों की ओर से नोचे हुए पाए गए।
वहीं शनिवार रात में ही गांव रामपुरा और बिश्नपुरा में भी कुत्तों ने दो नीलगायों को घायल कर दिया है। उनका वन्य जीव चिकित्सक की ओर से इलाज किया जा रहा है।
आरडी बिश्नोई ने प्रशासन से मांग की है कि सेंचुरी में बढ़ रहे खूंखार कुत्तों के आतंक का शीघ्र ही हल निकाला जाए। इस दौरान मौजूद वन्य जीव प्रेमियों ने बताया उनके गांव के पास ही सेमनाले की बीते काफी समय से सफाई न होने से वह जलकुंभी से भरा हुआ है। इसमें अक्सर हिरन और नीलगाय गिरकर मर जाते हैं। इसलिए प्रशासन शीघ्र इस सेमनाले की सफाई करवाए।
इसके अलावा क्षेत्र में लगी कोबरा तारों की चपेट में भी आने से आए दिन जीवों की मौत हो रही है। विभाग के अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि हर माह इस क्षेत्र में खूंखार कुत्तों की ओर से घायल किए और मारे गए दुर्लभ वन्य जीवों की रिपोर्ट सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाती है। वहीं सरकार की ओर से इसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा।