रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0‘ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के रिलीज कई बार टाली गई लेकिन काफी इंतजार के बाद फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने की तारीख तय हो गई है।
जी हां, 27 अप्रैल को फिल्म ‘2.0‘ रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसी तारीख को फिल्म ‘बाहुबली-2‘ रिलीज हुई थी जिसने भारतीय सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़े और दुनिया भर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। वहीं हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर‘ भी इसी दिन यानी 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
भव्यता और विशालता के मामले में ‘बाहुबली 2‘ अभी तक भारतीय सिनेमा में एक उदाहरण है। फिल्म ‘2.0‘ के निर्देशक शंकर हैं। शंकर अपनी फिल्मों में तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में दोनों फिल्मों की तुलना होना तय है कि क्या शंकर बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली को टक्कर दे पाएंगे।