एक्टर और सुपरमॉडल मिलिंद सोमन का कहना है कि कोई भी फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि बॉलीवुड में उनके अच्छे संपर्क नहीं हैं.
52 साल के मिलिंद सोमन इस साल अप्रैल में 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग शादी रचाने को लेकर में चर्चा में रहे. अब हाल ही में मिलिंद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है क्योंकि कोई भी उन्हें फिल्म में लेना नहीं चाहता.
आईएएनएस से बातचीत में फिटनेस फ्रीक मिलिंद बोले, ‘कोई भी मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहता है. यह सच है. मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन यह सच्चाई है.’
इस एक्टर ने कहा, ‘पहले मेरे पास फिल्म के ऑफर्स आते थे और मैं फिल्में करता भी था. मुझे एक्टिंग करना अच्छा लगता है. यह एक अच्छी कमाई वाला काम है और कुछ लोगों के अनुसार मैं अच्छा अभिनय करता हूं.’ इतनी कम फिल्में मिलने के पीछे का कारण बताते हुए मिलिंद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरे अच्छे संपर्क नहीं है या वहां मेरे अच्छे दोस्त नहीं है. हर बिजनेस में संपर्क मायने रखता है.’
मिलिंद से जब पूछा किया कि वह किस फिल्ममेकर के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को भी नहीं जानता. यहां तक कि मैं फिल्में भी नहीं देखता. हो सकता है कि इस कारण भी लोग मुझे फिल्मों में नहीं लेना चाहते हों. मैं उन लोगों में से हूं, जिन्हें अभिनय करना पसंद है लेकिन फिल्में नहीं देखना चाहते हैं.’ अभिनेता मिलिंद ने कहा कि वह एक साल में ज्यादा से ज्यादा तीन फिल्में देखते हैं और वे भी सुपरहीरो वाली फिल्में होती हैं.
बता दें साल 2015 में मिलिंइ सोनम ने 50 साल की उम्र में आयरन मैन का खिताब जीता था. स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित हुए सबसे कठिन ट्रायथलॉन इवेंट में मिलिंद ने ये खिताब अपने नाम कर लिया था.
मिलिंद ‘मेड इन इंडिया’ म्यूजिक वीडियो से फेमस हुए थे. इसके अलावा उन्हें ‘भेजा फ्राई’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘शेफ’, ‘डेविड’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. इसके साथ मिलिंद टीवी की दुनिया में भी छाए रहे. उन्होंने ‘कैप्टेन व्योम’, ‘नूरजहां’ और ‘फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी एक्स-3’ जैसे टेलीविजन शो में काम किया.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					