ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह उसका खेल नहीं ब्लकि उनकी वर्ल्ड रिकॉर्ड डील है।
INDvsSL: रवींद्र जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा को हरा कर हासिल की यह बड़ी उपलब्धि…
बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड रहे नेमार गुरूवार को पेरिस सैंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के साथ सबसे महंगा खिलाड़ी बन गए।
फ्रेंच क्लब के पुष्टि कर दी है कि ब्राजील के सुपरस्टार नेमार के साथ उन्होंने 5 साल के लिए डील की है।
इस डील के जरिए नेमार हर साल करीब 30 मिलियन यूरो (1,680 करोड़ रुपये) की कमाई करेंगे। पीएसजी ने 25 वर्षीय नेमार को स्पैनिश क्लब बार्सलोना से साइन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉलर नेमार इस रकम के आधार पर हर मिनट 53 पाउंड (तकरीबन 5000 रुपये) और हर घंटे 3,197 पाउंड ( 2.7 लाख रुपये) कमाने जा रहे हैं।
बता दें कि फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा 777 करोड़ के साथ सबसे महंगे फुटबॉलर थे। फुटबॉल इतिहास में ये अब तक का सबसे महंगा ट्रांसफर भी है।
पॉल पोग्बा 105 मिलियन यूरो में जूवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड गए थे। 25 वर्षीय नेमार ने बार्सिलोना की ओर से 186 मैचों में 105 गोल दागे हैं।