फूड डिलीवरी कंपनी ने NSE कैश मार्केट में मारी बाजी

(पूर्व में जोमैटो) ने अगस्त महीने में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैश मार्केट में सबसे ज्यादा कारोबार वाले शेयर का मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार यह टॉप जगह बनाया है। जुलाई में यह पांचवें स्थान पर थी।

अगस्त में Eternal का कैश मार्केट टर्नओवर ₹42,890 करोड़ रहा, जो जुलाई के ₹28,298 करोड़ की तुलना में 51.6% अधिक है।

हालांकि अगस्त में NSE के कैश मार्केट टर्नओवर में 18.7% की गिरावट आई और यह घटकर ₹17.8 लाख करोड़ पर पहुंच गया, लेकिन टॉप 10 शेयरों का टर्नओवर 7.4% बढ़कर ₹2.66 लाख करोड़ हो गया। इन शेयरों का कुल मिलाकर मार्केट शेयर भी 11.3% से बढ़कर 15% हो गया।

NSE की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC Bank जो पिछले तीन महीनों से टॉप पर था, तीसरे स्थान पर खिसक गया, जबकि Bharti Airtel नौवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। टॉप-3 शेयरों के कारोबार में 23% मंथली बढ़ोतरी हुई और इनका संयुक्त मार्केट शेयर 6% हो गया।

म्यूचुअल फंड्स की पसंद बन रहा Eternal
तेजी से बढ़ते भावों के बीच Eternal Ltd अब म्यूचुअल फंड्स के सबसे पसंदीदा शेयरों में शामिल हो गया है। अगस्त अंत तक 43 म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में ₹71,746 करोड़ मूल्य के 22.9 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे है।
तुलना में, HDFC Bank अब भी म्यूचुअल फंड्स की सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसमें 45 फंड्स का संयुक्त निवेश ₹3.13 लाख करोड़ है। नुवामा के अनुसार, अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड्स के पास इटरनल के 225.60 करोड़ शेयर थे, जबकि जुलाई में उनके पास 202.70 करोड़ शेयर थे। सोमवार के इंट्राडे भाव 322.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 72,665 करोड़ रुपये है।

अन्य बड़े निवेशों में ICICI Bank (₹2.47 लाख करोड़), Reliance Industries (₹1.75 लाख करोड़), Infosys (₹1.25 लाख करोड़), Bharti Airtel (₹1.22 लाख करोड़) और SBI (₹1.05 लाख करोड़) शामिल हैं।

दोगुनी रफ्तार से बढ़ा शेयर
Eternal के शेयरों ने निवेशकों को पिछले तीन साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2023 में 108%, 2024 में 124% और 2025 में अब तक 16% की बढ़त दर्ज की है। फिलहाल 29 विश्लेषकों ने स्टॉक पर Buy की सिफारिश दी है जबकि केवल 4 ने Sell का सुझाव दिया है। सबसे बड़ी होल्डिंग SBI Mutual Fund (₹9,908 करोड़) के पास है, इसके बाद Kotak Mahindra MF (₹7,746 करोड़) और Motilal Oswal MF (₹6,253 करोड़) आते हैं।

क्विक कॉमर्स में आक्रामक प्लान
विश्लेषकों का मानना है कि का फूड डिलीवरी बिज़नेस मार्जिन और कैश फ्लो के लिहाज से मजबूत हो रहा है।
कंपनी इन लाभों का इस्तेमाल अपनी Quick Commerce इकाई (Blinkit) में करेगी, जो FY26 की चौथी तिमाही तक EBITDA स्तर पर मुनाफे में आ सकती है।

क्विक कॉमर्स सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हो चुकी है। अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस ने मोर्चा संभाल लिया है, जबकि Blinkit, Instamart और Zepto पहले से सक्रिय हैं। फिलहाल Blinkit के पास बड़ा नेटवर्क और बेहतर यूनिट इकनॉमिक्स है, जिससे उसके मार्जिन प्रतिस्पर्धियों से मजबूत हैं।
₹18,860 करोड़ की नकद रिजर्व वाली Eternal इस मौके पर मार्केटिंग और डार्क स्टोर विस्तार के लिए अच्छी स्थिति में है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com