नेशनल टीवी पर आप अब तक कई फेमस सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर की तलाश में देखा जा चुका है. टेलीविज़न पर पार्टनर ढूंढने का ट्रेंड बहुत समय से चल रहा है. रतन राजपूत, राखी सावंत जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस टीवी पर स्वयंवर भी रच चुकी है. लेकिन अब बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह एक रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश करते हुए दिखाई देने वाले है. 
टीवी पर होगा मीका सिंह का स्वयंवर:- ख़बरों की माने तो मीका सिंह टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने वाले है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि- ये रियलिटी शो पहले हो चुके स्वयंवर की तरह ही होने वाला है. शो को कुछ ही माह में ऑन एयर करने की योजना भी बनाई जा रही है.
आगे जानकारी मिली है कि मीका सिंह शो में विवाह नहीं करने वाले है. वो सिर्फ सगाई करेंगे और उसके उपरांत में अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया गया है कि- शो का भाग बनने के लिए मीका सिंह बहुत ही अधिक एक्साइटेड हैं. देशभर से कंटेस्टेंट्स इस शो का भाग बनने वाले हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features