फेशियल हेयर होने की वजह से चेहरा ज्यादा साफ नहीं लगता। वहीं, चेहरे पर मेकअप भी ज्यादा देर नहीं टिक सकता। ऐसे में आपको फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए घरेलू नुस्खे ट्राई करने चाहिए। होममेड तरीकों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते।
आलू और दाल से हटाएं फेशियल हेयर
आलू और दाल की मदद से शरीर व चेहरे के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। इसके लिए रात में दो चम्मच मसूर की दाल को भिगोकर रख दें और सुबह इसे आलू के साथ ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालें और त्वचा पर एक सार लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए इस पेस्ट को हटा लें।
चन्दन पाउडर से हटाएं फेशियल हेयर
चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस। सबसे पहले इन्हें साथ में मिलाकर इनका एक मिश्रण या पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाए। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें, सूखने दें और फिर अंगुलियों से धीरे-धीरे गोल घुमाते हुए मालिश करते हुए इसे हटा लें।
नींबू चीनी के घोल से हटाएं फेशियल हेयर
चीनी में नींबू का रस मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर एक पतीले में तब तक गरम करें, जब तक कि चीनी का रंग गाढ़ा न हो जाए। आंच से उतारकर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं। इसे किसी हिट प्रूफ कंटेनर में स्टोर करें। इस मिश्रण को लिप्स, चिन पर लगाएं और पट्टी की मदद से इसे खींचकर निकाल लें।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					