लंदन। अगर आप भी सोचते हैं कि फेसबुक पर किसी बीमार बच्चे की तस्वीर को लाइक और शेयर करने से फेसबुक उसके इलाज का खर्च उठाने लगेगा, तो संभल जाइए।

फेसबुक ने इस तरह की पोस्ट करने वाले दो लोगों के अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। इन दोनों ने एक बच्चे की तस्वीर चुराकर उसके नाम से झूठी पोस्ट की थी। बच्चे की मां की शिकायत पर फेसबुक ने यह कदम उठाया।
महिला ने शिकायत में कहा था कि उसके बच्चे की तस्वीर चुराकर उसके साथ गलत संदेश प्रसारित किया जा रहा है। महिला ने बताया कि उनका बच्चा जब एक वर्ष का था, तब उसे गंभीर चिकनपॉक्स हुआ था।
उसी समय की तस्वीर को दो लोगों ने यह लिखते हुए पोस्ट किया कि इस बच्चे को कैंसर है। पोस्ट में लिखा था कि इस तस्वीर को लाइक और शेयर कीजिए।
ऐसा करने पर फेसबुक उस बच्चे के परिवार को इलाज के पैसे उपलब्ध कराएगा। महिला की शिकायत के बाद फेसबुक ने पोस्ट करने वाले दोनों अकाउंट डिलीट कर दिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features