फेसबुक ने सोशल नेटवर्क के लिए अपने पहले ओरिजनल न्यूज शो की घोषणा की। वीडियो तैयार कर टेलीविजन से बराबरी करने के लिए फेसबुक ने अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से हाथ मिलाया है।
कई साझीदार फेसबुक के लिए न्यूज शो तैयार करेंगे। इन साझीदारों में सीएनएन, फॉक्स न्यूज, एबीसी न्यूज और यूनिविजन शामिल हैं।
सोशल नेटवर्क के ऑन डिमांड वीडियो सर्विस फेसबुक वाच पर कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं। यह गूगल के यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से बराबरी के प्रयास का हिस्सा