महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में बीजेपी नेता सलीम शाह (32) को बीफ ले जाने के शक में गोरक्षकों ने बुरी तरह पीटा था. अब नागपुर की फोरेंसिक लैब ने इस बात की पुष्टि की है कि बीजेपी नेता के पास से जो मीट बरामद हुआ था, वह बीफ ही था.ब्रेकिंग न्यूज़: J&K हाईवे पर अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगो की हुई मौत…
सलीम काटोल तहसील की बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई के पूर्व प्रभारी थे. इस मामले के सामने आने के बाद शाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. वह बीते 12 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव पोटदार ने बताया कि शाह को निष्कासन संबंधी लेटर भेज दिया गया है.
क्या था मामला
बीते बुधवार सलीम शाह अपने स्कूटर पर 15 किलो बीफ ले जा रहे थे. गोरक्षकों को इसकी भनक लगी और फिर उन्होंने शाह की जमकर पिटाई कर दी. गोरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. वहीं क्रॉस FIR के बाद पुलिस ने इस केस में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया था. हमले का एक आरोपी निर्दलीय विधायक बच्चू काडू द्वारा चलाई जा रही संस्था का तहसील अध्यक्ष बताया जा रहा है.
गोरक्षकों के आगे एसपी की चेतावनी बेअसर
इस घटना के बाद नागपुर देहात के एसपी शैलेश बालकावड़े ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के संबंध में चेतावनी जारी की थी. हालांकि उनकी इस चेतावनी से शाह की पिटाई करने वाले गोरक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ा. वह इस घटना का वीडियो वॉट्सएप पर शेयर कर रहे हैं. शाह के पास बरामद मीट की पुष्टि होने के बाद एसपी ने कहा, ‘बीफ रखने वालों को एक साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है.’