बिहार नवादा थाना के रामनगर इलाके में हुई वारदात पूर्व रीजनल निरीक्षक के बेटे रवि रौशन पांडेय की हत्या का मामला धीरे-धीरे अब नया मोड़ लेने लगा है। हत्या के इस मामले में मृत रवि रौशन पांडेय के दोस्तों ने पुलिस से मिलकर महत्वपूर्ण क्लू दिया है। पुलिस पूर्व रीजनल निरीक्षक के बेटे रवि रौशन पांडेय के मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर यह पता लगा रही कि वह किस-किस के संपर्क में सर्वाधिक रहता था।

पीरियड आने पर यहां होता है जानवरों जैसा सलूक, प्राइवेट पार्ट से करते हैं…
इसके लिए कई नंबरों को चिह्नित किया जा रहा है। घटना के दिन भी रवि रौशन पांडेय के पास मोबाइल फोन था। पुलिस यह भी पता लगा रही कि सबसे अधिक बातें किस-किस से हुई है। दोस्तों के क्लू के अाधार पर भी अंदर ही अंदर अनुसंधान चल रहा है। इधर, नवादा थाना इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने बताया कि छोटू मिश्रा की तलाश जारी है।
इस राजस्थानी लड़की ने कर दीं सारी हदें पार, देखकर आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे
दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि रवि रौशन पांडेय इलाके के ही एक फौजी के परिवार से भी संपर्क में रहता था। उसके यहां आना-जाना भी था। दोस्तों ने कहा की इस हत्या के पीछे अवैध संबंध की कहानी भी हो सकती है। 19 दिसंबर को नवादा थाना के वशिष्ठपुरी पूर्व अंचल निरीक्षक नथुनी पांडेय के पुत्र रवि रौशन पांडेय की रामनगर मुहल्ला में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features