NOIDA: एसटीएफ ने बीते मंगलवार मलिहाबाद हाईवे से लूटे गए ट्रक के लुटेरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सेवों से लदा पूरा ट्रक भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में सुल्तानपुर के गांव लौहर दक्षिण बहलोलपुर निवासी ऊदल कुमार कोरी, कुड़वार थाने के गांव बधुआकला का सुरेश कुमार कोरी, सुल्तानपुर के गांव सरायंचल निवासी पिंटू उर्फ जयभीम, कुड़वार थाने के गांव बधुआकला चौदहवा निवासी दिलीप कुमार और मऊ के थाना मोहम्मदाबाद गोहना का सोनू केसरी शामिल हैं।
एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि लुटेरे ट्रक का माल बेचने की तैयारी में थे। एसटीएफ ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, टोल प्लाजा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
लुटेरों ने कश्मीर से दस लाख की कीमत के सेब लादकर बिहार जा रहे ट्रक की रास्ते में कीले गाड़कर उसे पंचर कर दिया था। पहिए बदलवाने में मदद करने के बहाने ट्रक पर चढ़े इसके बाद चालक और क्लीनर को पेड़ से बांधकर ट्रक लूट ले गए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features