मुंबई। अपने विरोध-प्रदर्शन के अनोखे तरीकों के लिए चर्चित अचलपुर विधानसभा के निर्दलीय विधायक बच्चू कडु ने इस बार हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया है। बच्चू कडु ने अभिनेत्रीऔर सांसद हेमामालिनी को शराबी कहा है।
बच्चू कडु ने कहा-शराब तो सभी पीते हैं लेकिन कोई आत्महत्या नहीं करता
दरअसल बच्चू कडु उन आकंड़ों पर तर्क दे रहे थे जिनमे कहा गया है कि शराब की वजह से किसान आत्महत्या कर रहें हैं। इस बात के विरोध में तर्क देते हुए बच्चू ने हेमा मालिनी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा – बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रोज 1 बंपर शराब पीती हैं, उन्होंने आत्महत्या नहीं की है।
बता दें कि विधायक बच्चू कडु ने नांदेड़ में किसानों की मांग को लेकर यात्रा का आयोजन किया था। इसी दौरान उन्होंने कहा – नारायण राणे बोल रहे थे कि शराब पीने की वजह से किसान आत्महत्या करते हैं, गडकरी साहब ने कहा है कि शादी में खर्च ज़्यादा होने की वजह से किसान खुदखुशी करते हैं। और भी कई लोग अलग-अलग स्टेटमेंट करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि शराब का सेवन कौन नहीं करता है। 75 प्रतिशत विधायक शराब पीते हैं, सांसद भी शराब पीते हैं, पत्रकार भी पीते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
