गोरखनाथ क्षेत्र में सुबह दुकान पर सामान लेने गई बच्ची से दुकानदार ने अश्लील हरकत कर दी। बच्ची ने घर जाकर जानकारी मां को दी तो उसने दुकानदार को दुकान से बाहर खींचकर पिटाई की। आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली महिला की दस साल की बेटी दूध लेने के लिए दुकान पर गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। बच्ची ने घटना की जानकारी मां को दी जिसके बाद वह रिश्तेदारों के साथ दुकान पर पहुंच गई और दुकानदार प्रमोद से घटना के बारे में पूछने लगी। बहस होने पर महिला ने प्रमोद की पिटाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पहले तो महिला को मारपीट करने के आरोप में जेल भेजने की धमकी देने लगी लेकिन अफसरों को मामले की जानकारी होते ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि बकाया मांगने पर महिला ने पहले मारपीट की बाद में छेडख़ानी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित को पकड़ लिया गया है। बच्ची के बयान के आधार पर कार्रवाई होगी।
छात्रा से वाट्सएप पर की आपत्तिजनक चैटिंग
बेंगलुरु में रहने वाला गांव का युवक भटहट की छात्रा से वाट्सएप पर आपत्तिजनक चैटिंग कर रहा था। छात्रा के भाई ने गुलरिहा पुलिस को आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैनपुर गांव का अमरनाथ बेंगलुरु में मजदूरी करता है। आरोप है कि आठवीं की छात्रा से वाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करता है। उसकी फोटो से छेड़छाड़ करके डीपी लगा लिया है। छात्रा के जानकारी देने पर परिवार के लोगों ने पहले फोन कर अमरनाथ को मना किया न मानने पर भटहट पुलिस चौकी पर तहरीर दी। चौकी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। लड़के के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।