जवान चंदू ने सुनाई पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तां, रिहा होने पर देखा था उजाला
सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2017 पेश करेगी।
हालांकि बजट सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। बजट सत्र के लिए अपनी रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद में आज 9.30 बजे बैठक करेगी।
ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। आर्थिक सर्वे को देश की अर्थव्यवस्था का आईना माना जाता है। हालांकि इस साल रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जा रहा, बल्कि यह आम बजट का हिस्सा होगा।
नोटबंदी और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार के बजट पर आम और खास सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
पाक न्यूक्लियर प्लांट पर 1984 में हमला कर सकती थी भारतीय वायुसेना
बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा।
दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर रही हैं। कई दल बजट को चुनाव से पहले पेश किए जाने का विरोध कर रहे हैं। सत्र के दौरान नोटबंदी का मुद्दा भी जोरशोर से उठेगा।
तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 32 सांसद बजट सत्र के पहले 2 दिनों का बहिष्कार करेंगे। पार्टी नोटबंदी के अलावा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उसके 2 सांसदों की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है।