कनाडा: कनाडा के सस्कैचवन प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में जूनियर आइस हॉकी टीम की बस की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हैं। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

यह हादसा शुक्रवार को सस्कैचवन प्रांत के टिस्डेल के उत्तर में हाइवे 35 पर यह बस और ट्रक के टकराने की वजह से हुआ। बस में जूनियर आइस हॉकी की हमबोल्ड्ट ब्रॉन्सकोस के सदस्य थे।
इसमें बस चालक समेत 28 लोग सवार थे। स्थानीय समय के मुताबिकए यह हादसा शाम पांच बजे हुआ। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने युवा खिलाडिय़ों से जुड़ी इस दुखद घटना संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखाए ष्मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उनके माता.पिता पर क्या गुजर रही होगी।
हमबोल्ड्ट समुदाय और इस भयानक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। हम्बॉल्ट ब्रॉन्कोस टीम सस्कैचवन जूनियर हॉकी लीग में खेलती है। इसके खिलाड़ी श्निपाविन हॉक्सश् के खिलाफ एक मैच खेलने के लिए जा रहे थेए जब यह हादसा हुआ। टीम के सदस्यों की सूची से पता चला कि उनकी उम्र 16 से 21 साल के बीच थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features