नई दिल्ली : आयकर विभाग ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी का राजनीतिक पार्टी का दर्जा वापस लेने के लिए कहा है।

पहले भाई शिवपाल के लिए प्रचार करूंगा, बेटा के लिए बाद में: मुलायम सिंह
एक अंग्रजी अखबार की खबर के मुताबिक, विभाग ने पार्टी को मिले 27 करोड़ रुपए के चंदे की ‘गलत और फर्जी’ ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने पर AAP के खिलाफ इस कार्रवाई की सिफारिश की है।
उत्तर प्रदेश के चुनाव में लड़ाई से बाहर हुई भाजपा
आयकर विभाग की रिपोर्ट में AAP के बैंक स्टेटमेंट्स, उसकी वेबसाइट्स पर प्रकाशित जानकारी और चुनाव आयोग को सौंपी गई सूचनाओं में अंतर दर्शाया गया है। विभाग ने आरोप लगाया है कि पार्टी को 2013-14 में मिले 50.6 करोड़ रुपए के चंदे में 20.5 करोड़ तथा 2014-15 में 6.5 करोड़ रुपए का चंदा संदिग्ध सूत्रों से मिला है। टैक्स अधिकारियों ने पहली और पुनरीक्षित सूचियों में से 874 दानकर्ताओं की पहचान में भी भिन्नता पकड़ी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features