Breaking News

बड़े ही धूमधाम से मना संकट मोचन हनुमान मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस

सुल्तानपुर। जिले के अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग चौरे बाजार से पश्चिम 5 किमी दूर हनुमतपुरम पिपरी साई नाथपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ धाम का 20 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।स्थापना दिवस समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,नेताओ के साथ ही अफसरों का भी जमावाड़ा लगा रहा।हनुमान जी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी । गौरतलब हो कि संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना वर्ष 2003 में अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास महाराज,स्वामी सर्वांनन्द सरस्वती व काशी के विद्वान सन्त डॉ प्रभाकर महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में काशी व वृंदावन के पूज्य सन्तो ने गर्भ गृह में हनुमानजी की अलौकिक विग्रह के साथ ही राजा राम दरबार, राधे कृष्ण,आदि शक्ति दुर्गा माँ,शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराया है।बताते चले कि मन्दिर की स्थापना इंटर नेशनल सोसायटी फ़ॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट यूएसए की संस्था की सहयोग से वर्ष 2003 में हुई।भारतीय मूल के हनुमत पुरम पिपरी साईनाथ सुल्तानपुर निवासी डॉ रामा एस द्विवेदी स्वामी रामानंद जी महाराज ने भव्य मंदिर का निर्माण करा कर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को ऊँचा किया है।।यही नही डॉ रामा एस द्विवेदी अमेरिका में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्य करने के साथ ही यूएसए में भी हिन्दू टेम्पल की स्थापना किया है। जिले के नामचीन लोगो ने हनुमान जी के समक्ष दर्ज कराई उपस्थिति संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हवन के बाद महाप्रसाद ग्रहण के लिए खनिज मंत्रालय के निदेशक व भाजपा नेता डॉ सीताशरण त्रिपाठी,डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी,विकास शुक्ल,एसओ कूरेभार प्रवीण कुमार,नरेश दीक्षित,अमित सिंह,राम चरित्र पाण्डेय,पत्रकार सुनील राठौर,अंजनी तिवारी,संतोष पांडेय,इन्द्रसेन दुबे,सुजीत कसौधन,धर्मेंद्र सक्सेना, प्रकाश जी,विशाल जी समेत हजारों भक्तो ने हनुमानजी का दर्शन महाप्रसाद ग्रहण किया।संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के महासचिव अशोक कुमार द्विवेदी व मीडिया प्रबंधक अनुराग द्विवेदी ने विशिष्ट जनो अफसरों व भक्तो को राम नामी अंग वस्त्र, सुंदरकांड की प्रति व प्रसाद दिया गया। 20 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, संयोजक अभिषेक द्विवेदी,अभिनव द्विवेदी, अमित द्विवेदी,निशांत द्विवेदी,अनुराग दुबे,शुभम मिश्र,राहुल दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अहम योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com