 चारबाग से दुबग्गा के लिए दो बदमाशों ने शनिवार की रात एक आटो को बुक किया। इसके बाद दुबग्गा मण्डी के पीछे आटो चालक को बुरी तरह मारापीटा और उसके हाथ-पैर बांध कर फेंक कर आटो व रुपये लूट कर फरार हो गये। आटो चालक ने किसी तरह दुबग्गा चौकी पहुंचकर इस घटना के बारे में बताया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
चारबाग से दुबग्गा के लिए दो बदमाशों ने शनिवार की रात एक आटो को बुक किया। इसके बाद दुबग्गा मण्डी के पीछे आटो चालक को बुरी तरह मारापीटा और उसके हाथ-पैर बांध कर फेंक कर आटो व रुपये लूट कर फरार हो गये। आटो चालक ने किसी तरह दुबग्गा चौकी पहुंचकर इस घटना के बारे में बताया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
आलमबाग के स्नेहनगर निवासी राजकुमार तिवारी का आटो चलता है। उनका आटो मोहल्ले का ही रहने वाला अमर चलता था। बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब एक बजे अमर चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद था। इस बीच दो बदमाश सवारी बनकर उसके पास पहुंचे। दोनों ने चालक अमर से दुबग्गा चलने की बात कही। चालक भी दुबग्गा जाने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद दोनों बदमाश आटो में बैठ गये। अमर ने बताया कि कुछ देर के बाद जब वह दुबग्गा चौकी के पास पहुंचा और आटो को रोका तो दोनों बदमाशों ने उसको मण्डी के पीछे बनी कालोनी के अंदर तक चलने के लिए कहा। इस पर आटो चालक ने अंदर जाने से इनकार कर दिया। दोनों बदमाशों ने चालक को किसी तरह कालोनी के अंदर जाने के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद चालक अमर जैसे ही आटो लेकर कालोनी के अंदर पहुंचा दोनों बदमाशों ने बाथरूम जाने की बात कहते हुए आटो को रूकवा लिया। चालक अमर भी बदमाशों के इरादे से अनजान था और उसने सुनसान जगह पर आटो को रोक लिया। कुछ ही देर के बाद दोनों बदमाश चालक अमर पर टूट पड़े और मफलर से उसका गला कस दिया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद दोनों ने बदमाशों ने टेप की मदद से चालक के हाथ व पैर बांध दिये और चालक से 650 रुपये व आटो लूट कर वहां से फरार हो गये। बदमाशों के भागने के बाद चालक ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और सीधे दुबग्गा चौकी पहुंच गया। उसने पुलिस वालों को आटो लूटे जाने की बात बतायी और फिर अपने मालिक को भी सूचना दी। आटो लूटे जाने की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को इधर-उधर तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					