लखनऊ , 27 अक्टूबर। पीजीआई इलाके में सोमवार की रात कार सवार बदमाश एक ट्रक लूट ले गये। बदमाशों ने चालक को कार में बंधक बनाया और फिर प्रतापगढ़ जनपद में मारपीट कर उसको सड़क के किनारे फेंक दिया। बदमाश ट्रक के साथ ही चालक से 2 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन व डीएल लूट ले गये। पुलिस ने इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लेते हुए लूटे गये ट्रक को कुशीनगर जनपद से बरामद भी कर लिया है। पुलिस की टीम वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में लगी है। डीआईजी रेंज आरके एस राठौर ने बताया कि आशियाना निवासी संतोष कुमार वर्मा का एक ट्रक चलता है। ट्रक को फैय्याज नाम का चालक चलता है। बताया जाता है कि सोमवार की रात ट्रक चालक सीमेंट उतारने के बाद मजदूरों को साउथ सिटी इलाके में स्थित लेबर अड्डïे पर उतारने के लिए पहुंचा। लेबरों को उतारने के बाद चालक जैसे ही कुछ दूर ट्रक लेकर पहुंचा वैसे ही उसको कुछ लोगों ने रोक लिया। ट्रक चालक इससे पहले कुछ समझ सकता वैसे ही दोनों तरफ से कुछ बदमाश ट्रक के अंदर घुस गये। बदमाशों ने ट्रक चालक को पीटा। इसके बाद आल्टो कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन लोगों ने चालक को बंधक बनाकर कार में डाल लिया। उसके बाद बाकी बदमाश ट्रक लूटकर फरार हो गये। वहीं कार सवार बदमाश चालक फैय्याज को लेकर लेकर प्रतापगढ़ जनपद पहुंचे। बदमाशों ने इसके बाद चालक से 2 हजार रुपये, मोबाइल फोन व डीएल लूटा और उसको पुखरा इलाके में फेंक कर फरार हो गये। बदमाशों के भागने के बाद ट्रक चालक ने किसी तरह लोगों की मदद से अपने मालिक को फोन कर ट्रक लूट की वारदात की जानकारी दी। इसके बाद चालक दूसरे ट्रक की मदद से लखनऊ पहुंचा। वहीं ट्रक मालिक मंगलवार की सुबह पीजीआई पुलिस के पास आया और उसने ट्रक लूट की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीजीआई पुलिस ने इस मामले में ट्रक लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस घटना के बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद से एक लुटेरे को धर-दबोचा। पुलिस ने लूटे गये ट्रक को कुशीनगर जनपद से बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में लगी है।