गुरुवार को मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में मुंबई के शीर्ष बल्लेबाज़ों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी हाशिम आमला का नाबाद शतक किसी काम नहीं आया, और वे 27 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से परास्त हो गए… ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मुंबई के जॉश बटलर, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों का सामना कर सात चौकों और पांच गगनभेदी छक्कों की मदद से 77 रन ठोके… उनके अलावा मुंबई टीम की इस जीत में नीतीश राणा (62 रन, 34 गेंद, 7 छक्के) और पार्थिव पटेल (37 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का भी अहम योगदान रहा…
इस एक्टर ने 2000 से ज्यादा महिलाओं के साथ बनाये सम्बन्ध, और फिर…
लेकिन इस वक्त हम आपको बताने जा रहे हैं, उस रिकॉर्ड के बारे में, जिस पर शायद किसी की नज़र ही नहीं गई… इस मैच में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज़्यादा पिटने वाले गेंदबाज़ों के आंकड़े बिल्कुल एक जैसे रहे… पंजाब की बल्लेबाज़ी के दौरान मुंबई के लसिथ मलिंगा ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 58 रन दिए, और ज़ाहिर है, उनका कोई भी ओवर मेडन नहीं रहा… इसके बाद मुंबई की बल्लेबाज़ी आने पर पंजाब की ओर से गेंदबाज़ी कर रहे ईशांत शर्मा ने भी बिल्कुल ऐसे ही आंकड़े हासिल किए, और चार में से कोई भी ओवर मेडन नहीं करते हुए उन्होंने भी बिना कोई विकेट हासिल किए 58 रन दिए…
इस महिला ने KISS करने का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानकर हो जायेंगे हैरान, देखें VIDEO
अंतर सिर्फ इतना रहा कि मलिंगा ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 6 डॉट बॉलें फेंकीं, यानी कुल छह गेंदों पर कोई रन नहीं बना… इसके अलावा उनकी गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के जड़े गए… उधर, ईशांत शर्मा अपनी गेंदबाज़ी के दौरान सिर्फ 4 डॉट बॉल फेंक पाए, और उनकी गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए गए…
वैसे, आईपीएल के दौरान एक ही पारी में सबसे ज़्यादा रन देने वालों की टॉप 10 की सूची में इस पारी की बदौलत दोनों में से कोई भी नहीं पहुंचा, और 18वें और 19वें नंबर पर दोनों दर्ज हुए… लेकिन इस सूची का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इसके शीर्ष पर भी पिछले चार साल से ईशांत शर्मा ही बैठे हैं… दरअसल, 8 मई, 2013 को सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए ईशांत ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 66 रन दिए थे, जो आज तक रिकॉर्ड है…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features