बच्चो को कुकीज खाना बहुत पसंद होता है.कई लोगो को नाश्ते में कुकीज खाना पसंद करते है. अगर आपके बच्चो को चॉकलेट चिप कूकीज खाना पसद है आज हम आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है. केले और ओट्स से बनी ये कुकीज खाने में बहुत टेस्टी होती है.  #सावधान: कही इस दिवाली आपकी थाली में मिठाई की जगह जहर तो नहीं…
#सावधान: कही इस दिवाली आपकी थाली में मिठाई की जगह जहर तो नहीं…
सामग्री
2 केले,चॉकटेल चिप,ओट्स
विधि
1- बनाना ओट्स कूकीज बनाने के लिए सबसे पहले केले के छिलके को उतारकर इसे एक कटोरे में डालकर अच्छे से मैश कर लें.
2- अब इसमें ओट्स डालकर अच्छे से मिलाये.
3- अब थोड़े से चॉकलेट चिप्स को लेकर ओट्स वाले मिश्रण में डाल दे.
4- अब एक ट्रे को बटर लगाकर ग्रीस कर लें और फिर इसमें ओट्स वालें मिश्रण को हथेली में लेकर गोल आकार दें, फिर ट्रे में रखें.
5- अब इस ट्रे को ओवन में 10-15 मिनट के लिए 350F पर बेक करें.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					