लखनऊ ,8 अक्टूबर। मोहनलालगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह एक बबूल के पेड़ में एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर तीन घंटे के बाद पहुंची। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।मोहनलालगंज के इंद्रजीतखेड़ा स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के बगले से रायभानखेड़ा जाने वाली सड़क पर एक जंगली बबलू का पेड़ लगा है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए वहां पहुंचे तो देखा कि बबलू के पेड़ में एक युवक का शव नायलान की सफेद रस्सी के सहारे लटक रहा था। लोगों ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद भी तीन घंटे देरी से मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह पेड़ से युवक का शव नीचे उतारा। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से युवक के शव की पहचान कराने की कोशिश की पर कोई उसको नहीं पहचान सका। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेड़ के नीचे ही युवक की चप्पल रखी थी। उसके पास से पुलिस को 100 रुपये भी मिले। इसके अलावा युवक के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बतायी जा रही है। उसके शरीर पर मेटमैली रंग की पैंट व चेकदार शर्ट मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। वहीं पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मान रही है।