बलोच ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में चीन की मदद से बलोच लोगों की हत्याएं कर रहा है। बलोच नेता मजदक दिलशाद बलोच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साप्ताहिक मुखपत्र ऑर्गनाइजर के साथ साक्षात्कार में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन जो आर्थिक गलियारा बना रहा है, वह वास्तव में चीन-पाकिस्तान आतंकवादी गलियारा है और पाकिस्तान चीन की मदद से बलूचिस्तान में बड़े स्तर पर जनसंहार कर रहा है।
मजदक ने कहा कि पाकिस्तान और चीन बलोच लोगों को आतंकित कर रहा है और हत्याएं कर रहे हैं। उनके गांव जलाए जा रहे हैं और उनके संसाधनों को लूटा जा रहा है। इस कारण बलोच लोगों की बड़ी आबादी विस्थापित हो रही है। चीनी हर रोज 16 किलोग्राम सोना, ट्रक भरकर तांबा और कोयला निकाल रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान की सेना को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी करार देते हुए कहा कि सभी देशों को पाकिस्तान को सैन्य और वित्तीय सहायता बंद कर देनी चाहिए क्योंकि इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों और बलोच लोगों के नरसंहार के लिए किया जा रहा है।\
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features