बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर किड की बात की जाए तो वह तैमूर ही है. तैमूर अपनी तस्वीरों, अपनी हरकतों की वजह सेहर दिन सुर्ख़ियों में रहते है. अक्सर ही तैमूर को सोशल साइट्स पर पॉपुलर होते हुए ही देखा गया है. हाल ही में भी सैफ अली खान के छोटे नवाब तैमूर स्विमिंग पूल के पास स्पॉट हुए है.
जी हाँ, कुछ समय पहले ही उन्हें स्विमिंग पूल के पास उनकी बहन इनाया नौमी खेमू के साथ देखा गया. दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे थे और दोनों की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है. तैमूर ने इस दौरान ब्लू टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट् पहनी है वहीं इनाया नौमी खेमू अपनी माँ सोहा अली खान के हाथो में सफेद टॉवेल में लपेटी हुई नजर आ रही है.
सोहा के साथ उनके पति कुणाल खेमू भी है जो स्विमिंग पूल में डुबकी लगा रहे है और अपनी बेटी के साथ मस्ती कर रहे है. तैमूर भी इस दौरान बहुत क्यूट लग रहे है लेकिन वह नहा नहीं रहे है बल्कि स्विमिंग पूल के आस-पास की जगहों का लुत्फ़ उठा रहे है. आप सभी को बता दें कि जल्द ही तमियर की मॉम करीना कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ आने वाली है जिसके लिए वह इन दिनों प्रमोशन में जुटी हुई हैं.