इन दिनों बॉलीवुड, टॉलीवुड, टेलीविजन और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में सागरिका, जहीर, इशिता दत्ता, भुवनेश्वर कुमार की शादी काफी चर्चा में रही है।
यंग एक्ट्रेस छेड़छाड़ केस: जमानत के बाद भी उड़ी है आरोपी की नींद
जी हां, इन सब के बीच खबर आ रही है कि नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा भी बहुत जल्द शादी रचा सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी के देवर जल्द ही दुल्हा और नरगिस फाखरी दुल्हन बन सकते हैं।
खैर, इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर पता चल ही जाएगा, लेकिन दोनों को अक्सर कई मौकों पर एक साथ समय बिताते हुए कैप्चर किया गया है।
लंबे समय तक दोनों के अफेयर के चर्चे मीडिया की सुर्खियों में बने रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
बता दें दोनों पिछले दो साल से ही शादी करने के मूड में हैं, लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब नरगिस इसके लिए खुद मुंबई आईं हैं और उदय के घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं। दोनों साथ ही रह रहे हैं।
18वें आईफा अवॉर्ड्स में महरून रंग की ड्रैस में ‘रॉकस्टार’ की अभिनेत्री ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इन तस्वीरों की वजह से वह ट्रोल भी हो गई थीं।
ग्रीन कार्पेट पर भले ही नरगिस ने मीडिया की निगाहें अपने और खींच ली, लेकिन वह अपने बढ़ते मोटापे को मीडिया से नहीं छिपा पाईं।
डिजाइनर गौरी और नैनिका के लॉन्ग गाउन की तस्वीरें नरगिस ने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। इनमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही थीं। यूजर्स ने उनकी बोल्ड ड्रेस देख उन्हें काफी बुरा भला भी सुनाया। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि नरगिस ने अपना वजन बढ़ा लिया है।
एक के बाद एक कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि नरगिस का वजन काफी बढ़ गया है। कमेंट्स से परेशान होकर नरगिस ने खुद ही बता दिया कि उन्होंने 40 पाउंड वजन बढ़ाया है। नरगिस की इस कमेंट के मुताबिक, उन्होंने 18 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया है।