बांग्लादेश को हार के बाद लगा एक और बड़ा झटका,तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरिफुल दूसरे टेस्ट से बाहर 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ अप्रैल से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि तस्कीन दाहिने कंधे में दर्द के बाद स्वदेश लौटेंगे जबकि शोरिफुल को बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी है, जिससे उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान भी परेशानी हुई थी। दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।

बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने बताया कि तस्कीन ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोट की शिकायत की थी और पेन किलर लेने के बाद गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा, ‘तस्कीन ने पहले टेस्ट में दूसरे दिन के खेल के दौरान दाहिने कंधे में दर्द और चलने में मुश्किल होने की शिकायत की थी। उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए फिजियोथेरेपी, सहायक टेपिंग और दर्द निवारक दवाएं लीं। उनके ठीक होने में लगभग तीन हफ्ते लगने की उम्मीद है।’ 

बायजेदुल ने कहा, ’29 मार्च को प्रशक्षिण के दौरान शोरिफुल को बाएं पैर की एड़ी में दर्द हुआ था और अब एक एमआरआई में ग्रेड 1 की चोट की पुष्टि हुई है। उन्होंने पहले ही अपना रिहैबिलिएटेशन शुरू कर दिया है। वह इस महीने के अंत तक फिर से प्रशक्षिण शुरू कर सकते हैं।’

पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में केशव महाराज (32 रन पर सात विकेट) के घातक गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश को 220 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के पास अब सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त है। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ में आठ अप्रैल से शुरू होगा। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com