एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पांच सदस्यों को यहां गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बम बनाने की सामग्री और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि बांग्लादेश पुलिस की आतंकवाद रोधी एवं अंतर्राष्ट्रीय अपराध इकाई ने मीरपुर क्षेत्र से मंगलवार की रात को प्रतिबंधित संगठन नव-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया, “गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से धार्मिक उकसावे वाली किताबें, विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री भी जब्त की गई।
प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश से निकले संगठन नव-जमातुल मुजाहिदीन को 1 जुलाई को ढाका कैफे हमले का दोषी ठहराया जा चुका है। इसमें 19 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए थे।