बाबरी मस्जिद केस में आज होगा फैसला, इन वरिष्ठ नेताओं को मिल सकती है सजा
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में बड़े नेताओं के किस्मत का निर्णय करने के साथ-साथ सीबीआई के विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो जाएंगे। निर्णय सुनाने के साथ ही वह शाम 5:00 बजे रिटायर हो जाएंगे। वही बाबरी मस्जिद मामले में कुल 49 अपराधी थे, जिनमें 17 अपराधियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में न्यायालय ने केस में बाक़ी बचे सभी 32 मुख्य अपराधियों पर निर्णय आएगा। सूत्रों के अनुसार, भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास तथा कल्याण सिंह कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहे हैं। उमा भारती COVID-19 संक्रमित हैं। महंत नृत्य गोपाल दास औ कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित होने के पश्चात् ठीक हुए है।
वही बाबरी विध्वंस के अपराधियों के लिए अयोध्या में हवन पूजन किया गया। तपस्वी जी की छावनी में संतों ने हवन किया। अपराधियों को बाइज्जत बरी कराने के लिए यह हवन पूजन की गई। बाबरी विध्वंस के 32 अभियुक्तों के लिए आज है निर्णय का दिन है। सीबीआई न्यायालय निर्णय सुनाएगी। बाबरी विध्वंस के अपराधी संतोष दुबे ने कहा कि कोर्ट जो निर्णय करेगा उसका हम स्वागत करेंगे। बरी होते हैं तो अयोध्या आकर वापस दर्शन तथा पूजन करेंगे। अब लगे हाथ काशी एवं मथुरा को भी मुक्त कराने का संकल्प लेंगे।
साथ ही अयोध्या स्थित विवादित ढांचा ध्वंस केस में आज आने वाले निर्णय को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पूरे राज्य में अतिरिक्त 80 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। लखनऊ में दो एडिशनल एसपी, 13 डिप्टी एसपी तथा 8 कंपनी पीएसी अतिरिक्त तैनात की गई है। न्यायालय के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। वही मौजूदा वक़्त में तीनों ही भाजपा के सांसद हैं। बृज भूषण शरण सिंह कैसरगंज से, लल्लू सिंह अयोध्या तथा साक्षी महाराज उन्नाव से सांसद हैं। वही पूर्व सीएम कल्याण सिंह, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज तथा अयोध्या के वर्तमान कलेक्टर आरएन श्रीवास्तव को ज्यादातर तीन साल तक की सज़ा हो सकती है। अपराधी करार होने पर ब्रजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, लल्लू सिंह की सांसदी जा सकती है। सीनियर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, चंपतराय बंसल, सतीश प्रधान, रामविलास वेदांती, धर्मदास को ज्यादातर पांच वर्ष तक की सज़ा हो सकती है। वही अब फैसले के बाद सब निश्चित हो पाएगा।