लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर स्थित एक मैरिज लॉन के बाहर सोमवार सुबह-सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। क्राइम सीन के अनुसार पुलिस ये आशंका जता रही है कि नशे की हालत में नोक-झोंक के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस दूल्हे समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
चिनहट के मटियारी निवासी संदीप की रविवार को शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन गोमतीनगर के खरगापुर कैलाशपुरी स्थित डे-नाइट लॉन में था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि इसमें शामिल होने के लिए गुडंबा के बेहटा निवासी मोहम्मद रईश (40) भी आया था। वह निशातगंज के टेंपो संचालक पंकज वर्मा के अंडर में टेंपो में टोकन लगाने का काम करता था।
रात में संदीप का वैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। लेकिन, सुबह लॉन के बाहर गली में किसी ने युवक की लाश देखी तो हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसपी उत्तरी सीओ और गोमतीनगर टीम के साथ पहुंचे। शव की शिनाख्त मोहम्मद रईश के रूप में हुई। जांच में पता चला कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। मौके पर चाउमीन और खाने की अन्य चीजें बिखरी मिलीं हैं।
पुलिस ये आशंका जता रही है कि खाने-पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर कुछ लोगों का रईश से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसे गोली मारकर आरोपी भाग निकले। पुलिस ये भी आशंका जताई जा रही है कि रईश और आरोपी नशे में रहे होंगे। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, नवविवाहित संदीप को महानगर थाने में बैठाकर पूछताछ कर रही है।
सीओ ने बताया कि रईश की पत्नी अच्चन से किसी पर शक होने की बात पूछी गई तो उसने मना कर दिया। अच्चन ने बताया कि रविवार सुबह रईश ये कहकर निकला था कि आज बारात में जाना है, इसलिए रात में देर हो जाएगी। लेकिन, सुबह उसकी मौत की खबर मिली। रईश के चार बच्चे फैजल, अफजल, अदनान और कहकशा हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					