बारिश का मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोगों को बारिश में घूमने का शौक होता है. अगर आप भी बारिश के दिनों में भीड़ भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मानसून सीजन में घूमने के लिए बेस्ट है.
1- भीमताल उत्तराखंड में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां की सबसे खास चीज है भीमताल झील……. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां जाकर आपके घूमने का मजा दोगुना हो जायेगा.
2- फागू हिल स्टेशन शिमला से कुछ दूरी पर स्थित है. बारिश के मौसम में यहां पर घूमने का मजा कुछ अलग है. यहां की हरी-भरी घाटियां देखकर आप खुश हो जाएंगे.
3- अल्मोड़ा उत्तराखंड में मौजूद एक हिल स्टेशन है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है. आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ अपनी छुट्टियों को फुल एंजॉय कर सकते हैं.
4- कसौली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. बारिश के दिनों में यहां पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. यहां पर आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की हल्की बारिश का मजा ले सकते हैं.