बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी लेकिन उससे कहीं ज्यादा खड़ी कर दी समस्या, पढ़े पूरी खबर

बुधवार की रात से जारी बारिश सुबह होते ही तेज हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक मूलाधार बरसात से पूरा शहर पानी में डूबा नजर आने लगा। सीसामऊ नाला और जूही खलवा पुल डूब गया तो सीसामऊ नाला उफनाने से आसपास कई मकानों के अंदर तक बहाव पहुंच गया। शहरी क्षेत्र में घर, दुकानें अौर सड़कों में पानी भर जाने से समस्या हो गई है।

बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी लेकिन उससे कहीं ज्यादा समस्या खड़ी कर दी है। शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। नाला अौर सीवर सफाई में लापरवाही के चलते कई जगह घरों, दुकानों व सड़कों में पानी भर गया है। सीसामऊ नाला ओवरफ्लो होने से अासपास के इलाकों में एक फीट तक पानी भर गया है।

वीअाइपी रोड, खलासी लाइन, ग्वालटोली, अहिराना समेत अासपास के इलाकों में पानी भर गया। इसी कड़ी में अारटीअो मार्ग सर्वोदय नगर, काकादेव, मोतीझील, मरियमपुर, फजलगंज, पीरोड, गांधीनगर, लेनिन पार्क पीरोड में पानी भर गया। पीरोड में पानी भरने से कई दुकानों में घुस गया, दुकानदार सामान बचाने में जुटे रहे। साइकिल मार्केट में पानी भर गया इसके चलते दुकानों के अंदर पानी घुस गया।

जूही खलवा पुल में पानी भरने के कारण लोगों को दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ा। चावला मार्केट गोविंद नगर, यशोदानगर, साकेत नगर, जरौली, गुजैनी, अफीम कोठी, रावतपुर, जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच जीटी रोड, बेनाझाबर में पानी भर गया।

चकेरी, गांधीग्राम, कृष्णानगर, जाजमऊ, बर्रा अाठ, तीन, विश्वबैंक में पानी भर गया। घरों के अंदर भी पानी भर गया। अौद्योगिक क्षेत्र फजलगंज, पनकी अौर दादानगर में फैक्ट्रियों में भी जलभराव होने से काम बंद हो गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com